शोधार्थियों को दी पर्यटन और आतिथ्य के विभिन्न आयामों की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में आयोजित संवाद सत्र में जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के पर्यटन और होटल प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर डा. सैयद इनायत जैदी ने शोधार्थियों के साथ संवाद किया।
प्रो. सैयद इनायत जैदी ने शोधार्थियों के साथ ऐतिहासिक दृष्टिकोण और उभरते उद्योग परिदृश्य के बीच संबंध स्थापित करते हुए आतिथ्य और पर्यटन अनुसंधान में समकालीन रुझानों और प्रथाओं पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने पर्यटन और आतिथ्य के विभिन्न आयामों पर विस्तार से बताया, इस क्षेत्र में अंत:विषय संबंधों और उभरते अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा और उद्योग में उल्लेखनीय योगदान के लिए आईएचटीएम की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान आतिथ्य और पर्यटन शिक्षा के भविष्य को आकार देने में अद्भुत काम कर रहा है। इस दौरान आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया, प्रो. संदीप मलिक सहित शिक्षक एवं शोधार्थी मौजूद रहे।