उत्कृष्ट शोध कार्य से समाज एवं राष्ट्र कल्याण में अपना योगदान दें शोधार्थी: प्रो. ए.एस. मान 

उत्कृष्ट शोध कार्य से समाज एवं राष्ट्र कल्याण में अपना योगदान दें शोधार्थी: प्रो. ए.एस. मान 

रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च द्वारा- एडवांस्ड स्टैटिस्टिकल टूल्स एंड मैथेड्स एंड रिसर्च विषय पर आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को संपन्न हो गई। 

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने इस कार्यशाला के समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रतिभागी शोधार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। डीन प्रो. ए.एस. मान ने अपने शोधार्थियों को गुणवत्तापरक शोध कार्य के लिए प्रेरित करते हुए उत्कृष्ट शोध कार्य से समाज एवं राष्ट्र कल्याण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने शोधार्थियों को समय प्रबंधन की महत्ता से अवगत करवाते हुए डाटा एनालिसिस की प्रैक्टिकल एप्लीकेशन्ज बारे बताया।

डीन, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स प्रो. ऋषि चौधरी ने समापन सत्र में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत की। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। इस कार्यशाला की कंवीनर डा. सीमा सिंह ने आभार जताया। आयोजन सचिव डा. आरती ने कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आयोजन सचिव डा. प्रियंका यादव ने मंच का संचालन किया। सुबह के सत्र में डा. अतुल शिवा ने विशेष व्याख्यान दिया।