एक जिम्मेदार और समर्पित वैज्ञानिक के रूप में खुद को विकसित करें शोधार्थी: कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

सात दिवसीय शोध प्रविधि कार्यशाला संपन्न। 

एक जिम्मेदार और समर्पित वैज्ञानिक के रूप में खुद को विकसित करें शोधार्थी: कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नव प्रवेशित शोधार्थियों को कार्य के प्रति समर्पण, शोध के प्रति जुनून तथा सबसे महत्वपूर्ण रूप से सादगी, प्रतिबद्धता, कड़ी मेहनत, कृतज्ञता, सहयोग, आपसी समझ और सम्मान जैसे जीवन कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया। 

चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के तत्वावधान में फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंसेज तथा फैकल्टी ऑफ इंटर डिसिप्लिनरी स्टडीज द्वारा नव प्रवेशित पीएचडी विद्यार्थियों के लिए स्वराज सदन में आयोजित सात दिवसीय शोध प्रविधि कार्यशाला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शोधार्थियों को गुणवत्तापरक शोध कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवा शोधकर्ताओं को एक जिम्मेदार और समर्पित वैज्ञानिक के रूप में खुद को विकसित करने का आह्वान किया, जो समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए कड़ी मेहनत करता है। भौतिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. एस. सी. मलिक, चौ. रणबीर सिंह सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन संस्थान के निदेशक प्रो. संदीप मलिक तथा रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. देवेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया। डॉ. कोमल जाखड़ ने मंच संचालन किया। 

इस दौरान चौ. रणबीर सिंह सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन संस्थान के उपनिदेशक डॉ. राजेश कुमार, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति गुलिया, फोरेंसिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. नीलकमल, डॉ. हरिओम, डॉ. नवीन, डॉ. संगीता यादव, रसायन विज्ञान विभाग से साक्षी वधवा, गणित विभाग से डॉ. अंजू पवार, फोरेंसिक विज्ञान विभाग से डॉ. सपना शर्मा, कंप्यूटर साइंस विभाग से डॉ. अमरिंदर कौर सहित शिक्षक एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।