रेसिन विशेषज्ञ हिमांशी चंद्रा ने लुधियाना में लगाई वर्कशॉप
लुधियाना, 10 जून, 2023: आजकल रेसिन आर्ट का प्रचलन है और यह कला एक अच्छे बिजनेस का रूप ले चुकी है। रेसिन का इस्तेमाल करके विभिन्न डिजाइन में आकृषक प्रोडक्ट बनाये जाते हैं। होम डेकोरेशन से लेकर उत्सव, शादी विवाह तक रेसिन से अछूता नहीं है।
देहरादून से प्रसिद्ध रेसिन विशेषज्ञ हिमांशी चंद्रा ने 9 जून को लुधियाना में किड्स अपग्रेड हब में एक सफल सेमिनार किया और वर्कशॉप लगाई। रेसिन आर्ट की जानकारी के साथ - साथ प्रोडक्ट बनाने की तकनीक पर रोशनी डाली। हिमांशी चंद्रा ने रेसिन, हार्डनर, कलर की मिक्सिंग करना भी सिखाया और अनेक प्रोडक्ट बना कर डेमो दिया।