समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र करें निपटाराः एडीसी नरेंद्र कुमार

31 दिसंबर से जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए हाल में आयोजित होगा समाधान शिविर।

समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र करें निपटाराः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी लंबित शिकायतों का भी तुरंत निपटारा सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में आई 21 शिकायतों के निपटारे की कार्रवाई मौके पर शुरू की गई।

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल व अन्य अधिकारियों के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों से 31 दिसम्बर 2024 (सोमवार) से समाधान शिविर का आयोजन स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए हाल में सुबह 10 से 12 बजे तक किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी समाधान शिविर में प्राप्त हो रही प्रत्येक शिकायत का यथासंभव निदान मौके पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर समाधान शिविरों में निपटाई जा रही शिकायतों की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय तथा मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा प्रत्येक समाधान शिविर की वर्चुअली निगरानी की जा रही है।

इस दौरान यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जन स्वास्थ्य विभाग एसडीई अनिल रोहिल्ला एवं नवीन कत्याल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय के उपनिरीक्षक टिंकू, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि सुरेश भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की उपाधीक्षक लक्ष्मी देवी, सीएससी के जिला प्रबंधक भूपेंद्र, परिवहन महाप्रबंधक कार्यालय के निरीक्षक कुलदीप सिंह, सिंचाई विभाग के एसडीओ अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।