युवा पीढ़ी के कंधों पर है संसाधनों को सहेज कर रखने की जिम्मेदारीः डॉ कविता शर्मा
एमकेजेके में विस्तार व्याख्यान आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के अवसर पर महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
बतौर रिसोर्स पर्सन, एमडीयू के अर्थशास्त्र विभाग की पूर्व अध्यक्षा डॉ कविता शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को गरीबी के हमारी मुख्य समस्या के तौर पर उभरने के बारे में अवगत कराया। उन्होंने इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के विषय "सामाजिक और संस्थागत दुर्व्यवहार को समाप्त करना, न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और समावेशी समाज के लिए मिलकर कार्य करना।" के बारे में भी बताया। उन्होंने युवा पीढ़ी द्वारा इस समस्या से देश को निजात दिलवाने के उपायों पर भी चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को गरीबी रेखा का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी के कंधों पर संसाधनों को सहेज कर रखने की ज़िम्मेदारी है।
इस दौरान डॉ सीमा, मोना, रेखा, ज्योति, डॉ सरिता सहित अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विभाग की यूजी व पीजी की छात्राएं मौजूद रही।