आज के समय में जिम्मेदार और स्वतंत्र प्रेस की अहम भूमिकाः प्रो मनोज दयाल
प्रेस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शिवम व परीना की टीम प्रथम।
हिसार, गिरीश सैनी। प्रेस का लोकतंत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रेस की स्वतंत्रता और स्वायत्तता की रक्षा करना भारतीय संविधान में इंगित है। भारत में एक जिम्मेदार और स्वतंत्र प्रेस की अपनी अहम भूमिका है, जो वर्षों से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में काम कर रही है। प्रेस और इससे जुड़े पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए भारतीय प्रेस परिषद हमेशा तत्पर है। इसी भावना को अभिव्यक्त करने के लिए 16 नवंबर को प्रेस दिवस मनाया जाता है। ये विचार गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के मानविकी व सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज दयाल ने व्यक्त किए।
प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुसुमलता के मार्गदर्शन में बीए व एमए मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने प्रेस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में शिवम व परीना की टीम प्रथम रही। इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने पांच अलग चरणों में 150 प्रश्नों के उत्तर दिए। प्रतियोगिता संचालन निमिषा व मंजीत ने किया।
शिक्षकों प्रो उमेश आर्य व डॉ भूपेंद्र ने भी प्रेस दिवस पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान डॉ प्रेम, शोधार्थी प्रवीन, सुमेश, किरण, सोनू, संजय, सतपाल व सुमित मौजूद रहे।