राइडर निरंतर गश्त कर अपने क्षेत्र में अतिक्रमण न होना सुनिश्चित करेः एसपी हिमांशु गर्ग
रोहतक, गिरीश सैनी । स्थानीय पुलिस लाईन में सोमवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने परेड की सलामी ली तथा पुलिस अधिकारियों व जवानों को दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक सांपला राकेश, उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे है। परेड में जिला रोहतक के सभी थाना व चौकी प्रभारी, पुलिस कार्यालय व जिला में तैनात सभी जवानों ने हिस्सा लिया।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने राइडर पर तैनात जवानों व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त करने की बात कही। उन्होंने क्राइम हॉटस्पॉट जैसे सुनसान इलाके जहां लूट, चोरी, स्नैचिंग आदि की वारदातों की अधिक संभावनाएं है, वहां निरंतर गश्त करने की बात कही। उन्होंने दिन के समय राइडर पर तैनात जवानों द्वारा जाम की स्थिति उत्पन्न न होने की बात भी कही।
पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान सराहनीय काम करने व वारदातों को जल्द हल करने वाले 64 अधिकारियों व जवानों को 23 हजार रुपये का नगद इनाम व प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया है। सम्मानित होने वालों में प्रभारी थाना साइबर निरीक्षक कुलदीप सिंह, दिनेश, संदीप, प्रदीप, संदीप को 63 लाख रुपये की धोखाधड़ी की वारदात हल करने पर 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।उपनिरीक्षक सुरेन्द्र, संदीप, बुद्ध, इन्द्रपाल, विनोद को थाना महम में दर्ज फ्रॉड की वारदात के मामले में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।कुलदीप, संदीप, आशीष, प्रवीण को साइबर थाना में दर्ज फ्रॉड के मामले तथा व प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी निरीक्षक सत्यपाल, नरेन्द्र, आजाद व गौरव को स्नैचिंग की वारदात जल्द हल करने पर 2 हजार रुपये का नगद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संदीप को 1 लाख 3 हजार रुपये से ज्यादा की राशि साइबर ठग के शिकार हुए व्यक्ति को वापिस दिलाने पर 1 हजार रुपये व प्रशंसा पत्र तथा निरीक्षक कुलदीप, अमित, हरपाल, जलदीप को स्नैचिंग की वारदात हल करने पर सम्मानित किया गया। प्रभारी थाना सिविल लाइन निरीक्षक शमशेर, जयंती राम, धर्मबीर, नरेन्द्र, रविन्द्र को भी सम्मानित किया गया।
प्रवींद्र, प्रदीप, संजीत, संजय व मनोज को प्रतिबंधित नशीले 10991 इंजेक्शन बरामद करने पर 2 हजार रुपये का नगद इनाम देकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रवींद्र, राजेश, संदीप, जितेंद्र, राजेश व हरजीत को नशीले पदार्थों सहित आरोपी को गिरफ्तार करने पर 2 हजार रुपये का नगद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। शमशेर को 1 हजार रुपये व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रहरी में तैनात स्टाफ द्वारा अच्छा कार्य करने पर रोहताश, सोमबीर, नरेन्द्र, रविन्द्र, सुशील, रामपाल, सन्नी, प्रदीप, संदीप, प्रदीप को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सुशील व प्रवीण को अवैध हथियार के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने पर एक हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। कृष्ण, राममेहर व विरेन्द्र को 1070 अनट्रेस रिपोर्ट व लंबित कैंसिलेशन को तीन माह के अंदर इलाका मजिस्ट्रेट को पेश करने पर 1 हजार रुपये का नगद इनाम, संत कुमार, दिनेश, देवेन्द्र, मंजीत, पवन व ब्रह्म प्रकाश को 5 हजार रुपये का नगद इनाम व फुल कुमार को 1 हजार रुपये व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी थाना लाखनमाजरा निरीक्षक सुरेश व कुलजीत को अनट्रेस रिपोर्ट व लंबित पड़ी कैंसिलेशन को इलाका मजिस्ट्रेट को पेश करने पर 2 हजार रुपये का नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने परेड के बाद अर्दली रूम लगाकर जवानों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर संभव हल किया।