गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पोस्टर मेकिंग में दीपा ने बाजी मारी।
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब एवं यूथ रेडक्रॉस प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सुभाष गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ट्रैफिक पुलिस के एएसआई राजेश कुमार व आईडीटीआर के ट्रेनर सुनील कुमार ने शिरकत की।
प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम संचालन रोड सेफ्टी क्लब की अध्यक्ष डॉ गीता रानी ने किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने रोड सेफ्टी प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथियों राजेश कुमार व सुनील ने यातायात के नियमों को विस्तार से बताते हुए हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट पहनना, सड़क पर मुड़ने के लिए इंडिकेटर देना व डिपर देना आदि का उल्लेख किया। उन्होंने नियम तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने व दुर्घटना होने पर क्लेम आदि के बारे में भी बताया।
इस दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने चित्रों व संदेशों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का महत्व बताया। पोस्टर मेकिंग में दीपा प्रथम, याना दूसरे व रवि तीसरे स्थान पर रहे। डॉ मोना मल्होत्रा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ विनोद कुमार, डॉ सोन किरण, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री आदि मौजूद रहे।