हिंदू कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की यूथ रेड क्रॉस, यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम एवं इंस्टिट्यूट ऑफ़ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य वक्ता प्रवीण कुमार एवं जोगिंदर ने शिरकत की। वाईआरसी कोर्डिनेटर डॉ राजेश एवं डॉ शालू जुनेजा ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने एक पायलट एवं एक ड्राइवर में अंतर को स्पष्ट करते हुए समझाया कि हमें सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सजग रहते हुए वाहन को सड़क पर उतारना चाहिए। मुख्य वक्ता प्रवीण ने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि हम सड़क सुरक्षा के प्रति कितने सजग हैं एवं हमारे देश और विदेश में सड़क सुरक्षा नियमों का किस तरह पालन किया जाता है। उन्होंने दुर्घटना के समय उपयोग होने वाले टॉल फ़्री फ़ोन नंबर के बारे में बताया। मंच संचालन हिमानी धींगड़ा ने किया। यूओपी कोर्डिनेटर डॉ हरदीप सिंह ने मुख्य वक्ता को स्मृतिचिह्न भेंट किया तथा आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ प्रोमिला, डॉ नीलम, प्रवेश, दीपांशु, शीतल, गीतू, अंशिका, अर्पित, राहुल एवं अन्य वॉलंटियर्स मौजूद रहे।