ब्रोशर मेकिंग प्रतियोगिता में रोहन प्रथम

ब्रोशर मेकिंग प्रतियोगिता में रोहन प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा आयोजित ब्रोशर मेकिंग प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के 28 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन और तकनीकी व रचनात्मक कौशल का विकास करने में सहायक होती हैं।

 

कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा चावला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रोहन प्रथम, दशम दूसरे व उदय तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार जसमीत व अमन को मिला। मंच संचालन प्रीति यादव व अंकिता चुघ ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ पूजा चावला व कीर्ति धींगडा ने निभाई। इस दौरान डॉ. रीना कत्याल, मधु विज, प्रीति भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे।