रोहतक नगर निगमः वार्ड 8 की प्रत्याशी अंजू सैनी को मिल रहा अपार जनसमर्थन

समर्थकों ने लड्डुओं से तौला।

रोहतक नगर निगमः वार्ड 8 की प्रत्याशी अंजू सैनी को मिल रहा अपार जनसमर्थन

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम रोहतक के वार्ड 8 से पार्षद पद की पंचायती उम्मीदवार अंजू सैनी को चुनाव प्रचार के दौरान समाज के सभी वर्गों से ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है। रविवार को पंचायती उम्मीदवार अंजू सैनी ने वार्ड 8 के अंतर्गत आने वाले सैनीपुरा, चमनपुरा, संजय नगर, राहड़ रोड, सुभाष रोड आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

इस दौरान सभी वर्ग के मतदाताओं ने खुलकर उन्हें समर्थन दिया। क्षेत्र के बुजुर्गों ने फूल मालाएं पहना कर पंचायती उम्मीदवार अंजू सैनी को अपना आशीर्वाद दिया। अंजू सैनी ने कहा कि वार्ड नं. 8 की 36 बिरादरी के लोगों ने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले की भांति ही उनका परिवार हमेशा वार्ड वासियों के सुख दुख में साथ खड़ा मिलेगा। अंजू सैनी ने भारी बहुमत से अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वार्डवासियों ने बदलाव की नींव रख दी है और सभी के सहयोग से हम वार्ड नंबर 8 को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

जनसंपर्क अभियान के दौरान महेंद्र सैनी, कृपाल रोज, सैनी एजुकेशन सोसाइटी के सचिव जगदीश कुमार सैनी, रामप्रकाश सैनी, सुशील चौहान, एडवोकेट देवेंद्र सैनी, श्याम कटारिया, सैनी एजुकेशन सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य दीपक सैनी, प्रदीप सैनी एडवोकेट, सुरेश चौहान, भगत राम बामनिया, पप्पू चाट वाला, जय सिंह कायत, रामनिवास फ़ौजी, मांगे रोज, रोहतास सैनी, रामपत सैनी, बलजीत रोज, अजय देहराज, जगबीर सैनी, पं. सुरेश गोस्वामी, वरूण सैनी, जगदीश रोज, पं. अमर चंद, पं. लक्ष्मी नारायण, दीपक, सुरेश रोज, अंकित जांगड़ा, रणधीर रोज (धीरे), संदीप जुल्फी, पं. उमेश, सतीश दहिया, सुरेश रोज, वेदवती सैनी, अनुराधा, ऋतु राज सैनी, उषा सैनी, आशा सैनी, सुमन जांगड़ा, मुकेश, नीरज, पूनम, सोनू, कविता, शमशेर, निक्कू, राज, दर्शन सैनी, अनिल सैनी, पंकज सैन, सुनील सैनी, दीपक, रविंदर, सुमित सैनी सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति एवं समर्थक मौजूद रहे।

वार्ड 8 से पार्षद पद की पंचायती उम्मीदवार अंजू सैनी को सुखपुरा में समर्थकों द्वारा उनके वजन के बराबर लड्डुओं से तौला गया। इस मौके पर पूर्व मनोनीत पार्षद राजेश सैनी, अजय जोशी कूलर वाले सहित अन्य गणमान्य लोगों ने कहा कि इस वार्ड से अंजू सैनी को एकतरफ़ा जीत प्राप्त होगी।