रोहतक पुलिस ने अवैध लाल बत्ती व सायरन लगाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर काटे चालान

रोहतक पुलिस ने अवैध लाल बत्ती व सायरन लगाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर काटे चालान

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि अवैध लाल बत्ती व अनधिकृत सायरन का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत मोटर वाहन अधिनियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे गए।

प्रभारी यातायात के नेतृत्व में यातायात टीम ने वाहनों की चेकिंग करते हुए अवैध लाल बत्ती लगाकर घूम रहे तीन वाहन चालकों के चालान किए। इसके अतिरिक्त ऐसे पांच वाहन चालकों के भी चालान किए गए जो अवैध रूप से गाड़ियों पर सायरन लगाकर घूम रहे है।

पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी देते हुए कहा कि गाड़ियों पर अवैध लाल बत्ती, सायरन आदि लगाकर घूमने वालों की अब खैर नहीं होगी। जिले में मनचले युवा अपनी गाडिय़ों पर लाल बती, अवैध सायरन लगाकर घूमते है। कोई भी वाहन चालक अगर लाल बती या सायरन लगाये हुए मिलता है तो उसी वक्त चालान के साथ सायरन व लाल बती को उतार दिया जाएगा। रोहतक पुलिस द्वारा निरंतर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।