नशा मुक्ति के लिये रोहतक पुलिस द्वारा गांव चमारिया में खेल गतिविधियां आयोजित

नशा मुक्ति के लिये रोहतक पुलिस द्वारा गांव चमारिया में खेल गतिविधियां आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी । रोहतक पुलिस द्वारा जिला के 8 गांवों में युवाओं को अपराध व नशे से दूर करने के लिये खेल गतिविधियां शुरू की गई हैं। इसी कड़ी में उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह ने गांव चमारिया में युवा टीमों के बीच बास्केटबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान गांव के सरपंच व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

उप पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति व अपराध की रोकथाम के लिए आयोजित खेल गतिविधियों में भाग ले रहे खिलाड़ियों से परिचय किया। थाना में तैनात ग्राम प्रहरी द्वारा गांवों में निरंतर खेलो का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत युवा बास्केट बॉल, साइकलिंग, 100 मी रेस, लांग रेस, बॉक्सिंग, क्रिकेट, कबड्डी व कुश्ती के खेल में भाग ले रहे हैं।

उप पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि  हर प्रकार के नशे की रोकथाम से संबंधित सूचना के लिए 24 घंटे उपलब्ध नि:शुल्क हेल्पलाइन नम्बर 9050891508 पर सूचना दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा।