स्नैचिंग की वारदात में शामिल दूसरेआरोपी को रोहतक पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने माडु खोडा के पास हुई स्नैचिंग की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत के आदेश पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
कार्यवाहक प्रभारी थाना बहुअकबरपुर उधम ने बताया कि गांव मोखरा खास निवासी संदीप की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 20.05.2022 को रात करीब 8.30 बजे संदीप अपने दोस्त सुरेन्द्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेल्समैन मनीत से करीब 55 हजार रुपये लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था। माडु खोडा के पास पहुंचे तो क्रेटा गाड़ी में सवार युवको ने संदीप की तरफ साइड दबा दी। संदीप व उसके दोस्त ने मोटरसाइकिल रोक कर साइड दबाने का कारण पूछा तो गाडी से दो युवक हथियार सहित उतरे। युवकों ने पिस्तौल के बल पर गोली मारने की धमकी देते हुए संदीप के पास मौजूद बैग छीन लिया व मौके से फरार हो गए।
जांच के दौरान 22.09.2023 को आरोपी अशोक उर्फ शोकी निवासी निंदाना को हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, स्नैचिंग, डकैती, मारपीट आदि के 7 मामले दर्ज है। आरोपी अन्य वारदात में गिरफ्तार होकर हिसार जेल में बंद है।