लेन चेंज की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ रोहतक पुलिस ने की कार्रवाई

लेन चेंज की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ रोहतक पुलिस ने की कार्रवाई

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के दिशानिर्देशों के तहत मोटर वाहन अधिनियम के नियमों के तहत रोहतक पुलिस द्वारा लेन चेंज की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।

प्रभारी यातायात निरीक्षक वीरेंद्र व निरीक्षक शमशेर के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा लेन चेंज ड्राइविंग के 102 वाहन चालकों के चालान काटे गए। रोहतक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सभी वाहन चालक अपने वाहन को निर्धारित लेन मे चलाएं। भारी वाहन चालक अपने वाहन को सड़क के बाएं ओर चलाएं। वाहन चालक जल्दबाजी में या जल्दी पहुंचने के चक्कर में लेन चेंज का उल्लंघन ना करे। वाहन चलाते समय हमेशा स्पीड का ध्यान रखते हुए निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं। रेड लाइट जम्प ना करें। दोपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग करें। कार व अन्य चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करें। धुंध के दौरान गति सीमा नियंत्रित रखें व म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचे।