पं. श्रीराम रंगशाला के सामने सोनीपत रोड पर 30 जुलाई को होगा रोहतक  राहगीरी का आयोजन

पं. श्रीराम रंगशाला के सामने सोनीपत रोड पर 30 जुलाई को होगा रोहतक  राहगीरी का आयोजन

प्रतिभागी व्हाट्सएप नम्बर 9813170222 पर शनिवार तक कराएं रजिस्ट्रेशन।

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक में  राहगीरी को नए सिरे से शुरू किया जा रहा है। रविवार 30 जुलाई को पं. श्रीराम रंगशाला के सामने, सोनीपत रोड पर पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  राहगीरी के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ रविंद्र ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर राहगिरी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। प्रशासन द्वारा रोहतक  राहगीरी का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशंसा-पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने कहा कि राहगिरी मंच पर डांस, गायन, कविता आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा राहगिरी में पेंटिंग प्रतियोगिता, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, ओपन जिम, रस्साकस्सी, साइकिलिंग, स्केटिंग, बैडमिंटन, हैंडबॉल, खो-खो आदि खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। राहगिरी में होने वाली प्रतियोगिताओं में केवल वे ही प्रतिभागी हिस्सा ले सकते है जिनका रजिस्ट्रेशन होगा। प्रतिभागी रोहतक राहगिरी के व्हाट्सएप नम्बर 9813170222 पर व्हाट्सएप के माध्यम से अपना नाम, पता, उम्र व जिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है, भेज कर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।