रोहतकवासियों को मिलेगी तीन अलग-अलग फुट ओवरब्रिज की सौगात: उपायुक्त अजय कुमार

रोहतकवासियों को मिलेगी तीन अलग-अलग फुट ओवरब्रिज की सौगात: उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि जल्द ही नगर वासियों को 3 फुट ओवरब्रिज की सौगात मिलेगी। उपायुक्त सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में उपरोक्त 3 फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जनहित में नगर के तीन अलग-अलग स्थान पर फुट ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जाट महाविद्यालय तथा देवीलाल पार्क के समीप फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर बनाए जाने वाले इन तीनों फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए वर्क आर्डर दिया जा चुका है। जल्द ही इन तीनों ब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में कुछे विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र आ चुका है, जबकि अन्य बचे विभागों से एनओसी आने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए ही नगर में तीन अलग-अलग स्थान पर फुट ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं। बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, नगराधीश अंकित कुमार व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।