रोहतक सब्जी मंडी के प्रधान, उप प्रधान ने समर्थको सहित विधायक पुत्र की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का हाथ
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक सब्जी मंडी के प्रधान सोनू छाबड़ा, पूर्व प्रधान व वर्तमान उप प्रधान नरेंद्र सैनी ने रविवार को अपने समर्थकों सहित भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इन सभी ने कांग्रेस नेता वि स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा के पुत्र एडवोकेट सिद्धार्थ बतरा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा।
इस दौरान सोनू छाबड़ा ने कहा कि भाजपा जनता की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी है। वहीं, नरेंद्र सैनी ने कहा कि रोहतक में विधायक भारत भूषण बतरा का अबकी बार चुनाव सभी कार्यकर्ता मिलकर लड़ेंगे। एडवोकेट सिद्धार्थ बतरा ने सभी को कांग्रेस का पटका पहनाकर व झंडा देकर सम्मानित किया। एडवोकेट सिद्धार्थ बतरा ने कहा कि पूरा हरियाणा भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से त्रस्त है। महंगाई आसमान छू रही है, युवा वर्ग बेरोजगार घूम रहा है, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है, समाज का कोई कोई वर्ग ऐसा नहीं है जिस पर सरकार की लाठी न पड़ी हो। युवा नेता बतरा ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त करने वाले सभी लोगों को पूरा मान सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि काउंटडाउन शुरू हो चुका है, हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में अगली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है।
स्थानीय सब्जी मंडी में आयोजित कार्यक्रम में राहुल जुनेजा, निक्कू जुनेजा, सिंकु छाबड़ा, गौरव चौधरी, मोनू सैनी, राजू मेहता, सरदार भानु सिंह, सरदार शानू सिंह, पाली मक्कड़, विक्की ढुल, विनय ढुल, शुभम छाबड़ा, शुभम डंग, प्रवीण, पवन, रवि, हनी, पप्पू सैनी, रविंद्र कौशिक, कालू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।