रोहतक के मतदाता नकारात्मकता छोड़ शहर के विकास को चुनेंगेः बीबी बतरा
कहा, जनता को मूलभूत सुविधाएं तक न दे पाने वाले अब किस मुंह से मांग रहे वोट।
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बतरा ने कहा है कि जो सरकार जनता को संविधान में वर्णित मूलभूत सुविधाएं भी न दे सकी, अब वह किस मुंह से जनता से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले देश के 36 सुंदर शहरों में गिनती होने वाले रोहतक का इस सरकार ने भट्ठा बिठा दिया।
शुक्रवार को शहर के विभिन्न बाजारों व अन्य इलाकों में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी बतरा ने कहा कि भाजपा सरकार और सरकार के प्रतिनिधियों ने लोगों को डराया। चाहे गांधी कैंप एलिवेटेड रेल ट्रैक का मामला हो या फिर नगर निगम व तहसील का, अपने काम के लिए सरकारी कार्यालय में गई जनता को धक्के ही मिले। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी और पोर्टल के नाम पर रोहतक में हुआ भ्रष्टाचार किसी से नहीं छुपा है। बतरा ने कहा कि खुद को डबल इंजन की सरकार कहने वाली भाजपा ने अगर सिंगल इंजन भी चलाया होता तो हरियाणा की ऐसी हालत नहीं होती।
बीबी बतरा कहा कि कुछ लोग जात-पात की बातें कर शहर के भाईचारे को प्रभावित करने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक के समझदार मतदाता नकारात्मकता की बजाय शहर के विकास का चुनेंगे। शुक्रवार को बीबी बतरा की मौजूदगी में समाजसेवी सुभाष गुप्ता ने अपने परिवार सहित भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया।