रोहतक की बेटी लावण्या सिंगापुर में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ता अवार्ड से सम्मानित
रोहतक, गिरीश सैनी। ग्लोबल स्कूल फाउंडेशन द्वारा सिंगापुर में आयोजित ग्लोबल एक्सीलैंस डे में रोहतक वासी आठ वर्षीय लावण्या जैन को इंडिविजुल स्तर पर जुनियर कैटेगरी में सर्वेश्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ता के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। लावण्या के स्कूल वन वर्ल्ड इंटरनेशनल व्हाईट फिल्ड, बैंगलोर से पांच बच्चों का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया था। लावण्या ने जीरो वेस्टेज पर अपनी प्रेजेंटेशन दी और सभी प्रश्नों का सही जवाब देकर
अवार्ड जीता।
लावण्या इससे पहले भी मात्र 4 वर्ष की उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। 2021 में राष्ट्र स्तरीय एबेकस चैंपियनशिप में भी लावण्या ने स्पीड रैंक, एक्यूरेसी रैंक प्राप्त की है। लावण्या की इस उपलब्धि पर उसके स्कूल प्रशासन, शिक्षकों, दादा जगरोशन लाल जैन, दादी मधुबाला जैन, पिता राहुल जैन, माता शालू जैन सहित अन्य परिजनों ने ख़ुशी ज़ाहिर की है।