आईआईएम, संभलपुर में चयन हुआ रोहतक के कुनाल का
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक निवासी कुनाल गोयल का चयन भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) संभलपुर में हुआ है। इस उपलब्धि पर कुनाल के पिता राकेश कुमार गोयल और मां कुसुम ने खुशी जताते हुए कहा अपने बेटे की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत और शिक्षकों द्वारा दिखाई गई सही दिशा को दिया।
वहीं कुनाल ने कैट की परीक्षा में समय प्रबंधन को बहुत जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि सभी शॉर्टकट और ट्रिक्स की जानकारी होना जरूरी है। ट्रिक और शॉर्टकट के साथ प्रश्न हल करते हुए समय की काफी बचत होती है। कुनाल के शिक्षकों बजाज कोचिंग सेंटर के निदेशक हितेश बजाज व कमल बजाज ने उसे होनहार छात्र बताते हुए कहा कि बताया कि उनका संस्थान दो दशक से अधिक समय से कैट, बैंक पीओ, एसएससी, सीजीएल), प्लेसमेंट्स एप्टीट्यूड, रेलवे, एमबीए सहित विभिन्न सरकारी नौकरियों व कॉलेज प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवा रहा है।