रोहतक के समाजसेवी राजेश जैन को मिला अयोध्या में श्री रामलला मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण
रोहतक, गिरीश सैनी । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए शहर के अग्रणी समाजसेवी व एलपीएस बोसार्ड समूह के एमडी राजेश जैन को आमंत्रित किया गया है।
विश्व हिन्दू परिषद् के अन्तरराष्ट्रीय जॉइंट जनरल सेक्रेटरी डॉ. सुरेंद्र जैन व ईश्वर कौशिक ने वीरवार को समाजसेवी राजेश जैन को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र भेंट किया। राजेश जैन ने कहा कि उन्हें यह निमंत्रण प्राप्त करके अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि रामलला के 500 साल बाद अयोध्या लौटने से पूरे विश्व के राम भक्तों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। पूरा भारत राम मय हो गया है।
राजेश जैन ने नगरवासियों से अपील की कि 22 जनवरी को दीपावली मनाते हुए अपने घरों व निकट के मंदिरों में दीए जलाएं। इस दौरान राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, अनिल चहल, बलदेव सैनी, नेहा मेहंदीरता सहित अन्य मौजूद रहे।