रोटरी क्लब सिटी ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर व जूते
रोहतक, गिरीश सैनी। रोटरी क्लब रोहतक सिटी द्वारा माता दरवाजा स्थित वैश्य प्राइमरी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर व जूते वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति राजीव बंसल मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।
स्कूल के अध्यक्ष राकेश गोयल व सचिव रमेश मित्तल ने रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने क्लब की तरफ से स्कूल को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुमित गुप्ता, अजय गुप्ता, संदीप गर्ग, मुकेश गुप्ता, नरेश गोयल आदि मौजूद रहे।