जीयू में आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में रोटरी पब्लिक स्कूल व सुचेता मेमोरियल स्कूल बने विजेता

जीयू में आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में रोटरी पब्लिक स्कूल व सुचेता मेमोरियल स्कूल बने विजेता

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में रविवार को भारत विकास परिषद के सौजन्य से राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस हिंदी, संस्कृत एवं लोकगीत प्रतियोगिता में गुरुग्राम के 13  स्कूलों के 140 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों द्वारा गाए गए हिंदी, संस्कृत और लोकगीतों ने विवि सभागार में मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बतौर विशिष्ठ अतिथि गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव महेंद्र शर्मा ने की।

हिंदी एवं संस्कृत गीत गायन में रोटरी पब्लिक स्कूल ने प्रथम , सुचेता मेमोरियल स्कूल ने दूसरा तथा सीसीए स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लोकगीत गायन प्रतियोगता में सुचेता मेमोरियल स्कूल प्रथम, सीसीए स्कूल दूसरे तथा अरविन्द गुरुकुल तीसरे स्थान पर रहा। अतिथियों ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले तीस वर्षों से आयोजित की जा रही है। इस मौके पर रामकिशन गोयल, अनिल बंसल, ऋषि अग्रवाल, डॉ. राकेश योगी, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. कार्तिकेयन समेत अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे ।