गुरू रविदास जी के जन्म दिवस पर निकाली शोभायात्रा का जामा मस्जिद चौंक पर किया भव्य स्वागत
भारत की ऐकता के प्रतीक हैं सतगुरु रविदास जी - मौलाना उस्मान
लुधियाना: फ़ील्ड गंज चौंक जामा मस्जिद प्रबंधकों द्वारा नायब शाही इमाम पंजाब मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी की अध्यक्षता में श्री गुरु रविदास जी के जन्म दिवस के मौके पर निकली जा रही शोभा यात्रा का मुसलमान भाईचारें द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
शोभायात्रा की अध्यक्षता कर रहे गुरू रविदास मन्दिर प्रबंधक कमेटी बस्ती जोधेवाल के अध्यक्ष जिन्द्रपाल दड़ौच, चेयरमैन मेजर सिंह शीहमार, महासचिव नरिन्द्र राये बिटटू, रमनजीत लाली व अन्य नेताओं का मुस्लिम भाईचारे द्वारा सिरोपा व गुलदस्ता भेंट कर सम्मान भी किया गया।
जामा मस्जिद के बाहर स्टेज लगाकर यात्रा पर लगातार फूलों की वर्षा की गई।
इस अवसर पर नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे व मिलकर गुरूपूर्व मनाते हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज सिर्फ इंसानियत के लिए रहनुमा ही नहीं बल्कि इस देश की संस्कृति और एकता के भी प्रतीक है। नायब शाही इमाम ने कहा कि भारत में सभी धर्मों की आपस में एकता, प्यार और मोहब्बत को राजनीतिक फायदा उठाने वाले लोग तोड़ नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब से हमेशा ही आपसी भाईचारे का संदेश पूरे भारत को दिया गया है हम सबको आपस में मिलकर एक दूसरे के दुख दर्द और खुशियों को बांटना है।
इस अवसर पर शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम, बाबुल खान, आजाद अली, कारी मुहम्मद मोहतरम, फिरोज खान, हिफजु रहमान, और शाहनवाज अहरार उपस्थित थे।