फिरोजपुर में गार्डन जिम लगाने के लिए 1.45 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी, शहर, छावनी व गांवों में लगेंगे प्रोजेक्ट
विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने कहा- इस प्रोजेक्ट के लगने के बाद फिरोजपुर शहर में खेल सुविधाएं नए स्तर पर पहुंच जाएंगी
फिरोजपुर: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार की तरफ से शहरों के चौतरफा विकास के लिए लगातार फंड्स जारी किए जा रहे हैं, जिसके तहत फिरोजपुर शहर की पार्कों में गार्डन जिम लगाने के लिए सरकार की तरफ से 1.45 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी कर दी गई है। ये विचार फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इन पैसों में से 31 गार्डन जिम शहर के वार्डों और 8 फिरोजपुर कैंट के वार्डों में लगाए जाएंगे। इसके अलावा हलके के ग्रामीण इलाकों में भी इसी तरह के गार्डन जिम लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा और इस प्रोजेक्ट के कंपलीट होने के बाद फिरोजपुर शहर में खेल सुविधाएं एक नए स्तर पर पहुंच जाएंगी। उन्होंने बताया कि नगर काउंसिल व अन्य संबंधित विभागों को ये काम जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कहा गया है। विधायक ने उम्मीद जताई कि ये काम तेजी से आगे बढ़ेगा और लोगों को गार्डन जिम मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि फिरोजपुर शहर में गार्डन जिम लोगों की तरफ से काफी पसंद किए गए थे और विभिन्न इलाकों से गार्डन जिम स्थापित करने की मांग भी आ रही थी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर मौजूदा दौर में इस तरह के प्रोजेक्ट्स का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि एक तरफ ये हमें प्राकृति के और नजदीक लेकर आता है और दूसरी तरफ हमें अपनी सेहत के प्रति सजग बनाता है। जिम में जाकर पैसे खर्च करने की बजाय लोग इन जिम गार्डनों में मुफ्त में प्राकृति के बीच रहते हुए करसरत कर सकेंगे। विधायक पिंकी ने कहा कि फिरोजपुर शहर तेजी से विकसित हो रहे शहरों की सूची में शुमार हो चुका है क्योंकि यहां पंजाब सरकार की तरफ से कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। हाल ही में फिरोजपुर में पर्यटन से संबंधित संभावनाओं को मजबूत बनाने के लिए हुसैनीवाला स्थित शहीदी स्मारक पर लाइट एंड साउंड शो समेत कई तरह के विकास कार्य शुरू किए गए हैं।