फिरोजपुर छावनी की गोपाल गऊशाला के लिए 15 लाख रुपए की ग्रांट जारी
शहर को बेसहारा पशुओँ की समस्या से मिलेगी निजातः पिंकी
कहा, गऊशाला के विस्तार से लोगों की सालों पुरानी मांग पूरी होगी, ट्रैफिक समस्याएं भी होंगी हल
फिरोजपुर: फिरोजपुर छावनी स्थित गोपाल गऊशाला के लिए प्रदेश सरकार की तरफ 15 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई है, जिसे गऊशाला के विस्तार पर खर्च किया जाएगा। यह जानकारी फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने दी। उन्होंने बताया कि इस ग्रांट से गऊशाला का विस्तार किया जाएगा और लोगों की सालों पुरानी मांग पूरी होगी। उन्होंने बताया कि शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या का भी समाधान होगा क्योंकि बेसहारा पशुओं को एकत्रित करके इस गऊशाला में रखा जाएगा।
विधायक पिंकी ने बताया कि गऊशाला मैनेजमेंट ने शैड के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की ग्रांट मांगी थी लेकिन सरकार की तरफ से 15 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार शहरों के चौतरफा विकास के लिए वचनबद्ध है, जिसके तहत करोड़ों रुपए की ग्रांट्स जारी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर छावनी की गोपाला गऊशाला के विस्तार की बदौलत यहां गौ-धन को रखने की क्षमता में इजाफा होगा, जिसके तहत शहर की सड़कों से बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान होगा। इससे न सिर्फ ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी ब्लकि सड़क हादसों में भी कमी आएगी। विधायक ने आगे बताया कि जल्द ही गौशाला के विस्तार और नए शैड्स के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर राकेश कुमार बबली, अजय जोशी, सुखविंदर सिंह अटारी, बलवीर बाठ, संजय गुप्ता, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, रिशी शर्मा ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात हासिल करने में बड़ी मदद मिलेगी।