पूर्व सिंचाई मंत्री चौधरी बलराम जाखड़ के नाम पर गांव खाई में 20 लाख रुपए की लागत से बनेगा पार्क

मार्च में शुरू होगा काम

पूर्व सिंचाई मंत्री चौधरी बलराम जाखड़ के नाम पर गांव खाई में 20 लाख रुपए की लागत से बनेगा पार्क
पूर्व सिंचाई मंत्री चौधरी बलराम जाखड़। 

फिरोजपुर: पूर्व सिंचाई मंत्री व लोकसभा स्पीकर स्वः चौधरी बलराम जाखड़ को समर्पित फिरोजपुर में 20 लाख रुपए की लागत से एक पार्क तैयार किया जाएगा, जिसका निर्माण कार्य मार्च महीने में शुरू होगा। यह जानकारी विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने दी। उन्होंने कहा कि पंजाब को नहरों के जाल से लाभान्वित करने वाले चौधरी बलराम को बतौर श्रद्धांजलि ये पार्क बनाया जाएगा, जहां उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगा। इस पार्क में लोगों के सैर करने की व्यवस्था होगी, साथ ही ओपन जिम भी बनाया जाएगा। जहां लोग सुबह-शाम कसरत करके खुद को फिट रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी बलराम जाखड़ ने पंजाब के किसानों को सिंचाई के लिए पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़े-बड़े कार्य किए, जिसके तहत पंजाब में नहरों का जाल भी बिछाया गया। हरित क्रांति लाने में ये सिंचाई व्यवस्था काफी कारगर साबित हुई। इसके अलावा वह लोकसभा के स्पीकर भी रहे। यह हमारे लिए फख्र की बात है कि चौधरी बलराम जैसी शख्सियत ने अपना पहला संसदीय चुनाव फिरोजपुर हलके से लड़ा और देशभर में फिरोजपुर का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनके सपने को साकार करने के लिए गांव खाई में अनाज मंडी स्थापित की गई थी। चौधरी बलराम जाखड़ इस गांव में मंडी की व्यवस्था करना चाहते थे, जिस पर कार्य करते हुए यहां मंडी तैयार करवाई गई है। इससे किसानों को बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र ब्लकि सामाजिक क्षेत्र में भी चौधरी बलराम जाखड़ एक महान सख्शियत रहे हैं, जोकि जाट महासभा के अध्यक्ष भी रहे हैं।

गांव के सरपंच सुखजीत सिंह, सुखविंदर अटारी, चंद्रमोहन हांडा ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपने बुजुर्गों को किसी भी कीमत पर नहीं भूलना चाहिए और विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने इस पार्क को स्वः चौधरी बलराम जाखड़ को समर्पित करके एक अच्छा कदम उठाया है। इससे पहले भी वह बगैर किसी भेदभाव पार्टीबाजी से ऊपर उठकर कार्य करते आए हैं, जिसके तहत पूर्व भाजपा नेता स्वः कमल शर्मा की याद में फिरोजपुर में एक पार्क का निर्माण कवराया जा रहा है।