फिरोजपुर शहर में शामिल हुए नए इलाकों की डवलपमेंट के लिए 9.16 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज प्रोजेक्ट के टेंडर जारीः पिंकी
प्रोजेक्ट से सीधे तौर पर 10 हजार से ज्यादा आबादी को होगा फायदा, सभी गांवों में सीवरेज, पेयजल आपूर्ति, लाइटें और सड़क सुविधा सुनिश्चित करवाना लक्ष्य
फिरोजपुर: फिरोजपुर शहर में शामिल हुए 7 गांवों की डवलपमेंट के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है, जिसके तहत पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड ने इन सभी नए इलाकों में सीवरेज पाइपलाइन डालने के लिए 9.16 करोड़ रुपए की लागत के प्रोजेक्ट का टेंडर जारी कर दिया है। यह जानकारी विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने दी, जिनके प्रयासों से इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए फंड्स जारी किए गए हैं।
विस्तृत जानकारी देते हुए विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने बताया कि फिरोजपुर के गांव रामेवाला, हाकेवाला, ठेठ, बस्ती निजामदीन, खूह अमीचंद, खूह बलाकी वाला, बाबा वडभाग सिंह को शहर में शामिल किया गया था, जिसके तहत शहद की हदबंदी में तबदीली हुई थी। इन इलाकों तक शहरों जैसी सुविधाएं पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से इन नए इलाकों तक सीवरेज सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए 9,16,53,000 रुपए का प्रोजेक्ट पास किया गया है, जिसके टेंडर जारी हो चुके हैं। टेंडर खुलने की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2020 है, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार शहरों में मूलभूत सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने और शहरों के चौतरफा विकास के लिए वचनबद्ध है, जिसके तहत इस तरह के प्रोजेक्ट लगातार लाए जा रहे हैं। पेयजल आपूर्ति, सीवरेज सिस्टम, सड़कों, स्ट्रीट लाइटों जैसी सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है और हलके का कोई भी इलाका ऐसा नहीं होगा, जहां ये सुविधाएं नहीं होंगी। उन्होंने बताया कि इन नए इलाकों में सीवरेज सिस्टम का सीधा फायदा 10 हजार से ज्यादा की आबादी को होगा, जोकि इन गांवों में रह रही है।
विभाग के एसडीओ गुलशन कुमार ने बताया कि सीवरेज सिस्टम की पहुंच नए इलाकों तक बनाने व पुराने इलाकों की कुछ खराब लाइनों को तबदील करने के लिए यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसके तहत विधायक परमिंदर सिंह पिंकी के प्रयासों से 9.16 करोड़ रुपए के फंड्स जारी किए गए हैं।