लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी 29 अक्टूबर को

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी 29 अक्टूबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर को शहर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में युवा दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे।

 

नगराधीश अंकित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर को सुबह 7 बजे रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा, जो स्थानीय मानसरोवर पार्क से शुरू होकर डी-पार्क होते हुए पीजीआईएमएस के मोड से वापस मानसरोवर पार्क पर संपन्न होगी।

           

नगराधीश ने बताया कि पुलिस द्वारा यातायात प्रबंधन किया जाएगा, ताकि वाहनों से किसी प्रकार के जाम की स्थिति न बनें और साथ ही पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध भी किए जाएंगे। सिविल सर्जन द्वारा रन फॉर यूनिटी के दौरान एम्बुलेंस की व्यवस्था व चिकित्सा स्टाफ का प्रबंध किया जाएगा। खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी में अधिक से अधिक विद्यार्थियों और खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। नगराधीश ने विशेषकर युवाओं से रन फॉर यूनिटी में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।