संविधान दिवस पर पोस्टर मेकिंग में सानवी, नारा लेखन में दीपिका अव्वल
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में इतिहास तथा राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन तथा विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी विद्यार्थियों ने संविधान के प्रति निष्ठा और भारत की एकता, अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।
प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि हमारे देश की आत्मा है। राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्षा डॉ. रजनी कुमारी ने व्याख्यान के माध्यम से संविधान के विभिन्न पहलुओं, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर चर्चा की।
डॉ. हरदीप सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने संविधान सभा, संविधान के प्रारूप, संविधान की विशेषताएं, राष्ट्र निर्माण और भारतीय संविधान, डॉ. बी.आर. अंबेडकर सहित विभिन्न विषयों पर नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
पोस्टर मेकिंग में सानवी प्रथम, चंदन दूसरे व राघव तीसरे स्थान पर रहे। नारा लेखन में दीपिका ने प्रथम, मोहित ने दूसरा व दीपांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा नेहा व लतिका को सांत्वना पुरस्कार मिला। निर्णायक मंडल की भूमिका अनिला बठला, डॉ. वंदना रंगा व डॉ शिखा फौगाट ने निभाई।