समूह गान प्रतियोगिता में याद किया चार साहिबज़ादों की कुर्बानी को

समूह गान प्रतियोगिता में याद किया चार साहिबज़ादों की कुर्बानी को

रोहतक, गिरीश सैनी । रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में सोमवार को दशम सिख गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों अजीत सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह, जुझार सिंह के त्याग व बलिदान को याद करते हुए वीर बाल दिवस मनाया गया । इस अवसर पर अंतरविद्यालय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो हीरा सिंह यादव, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश सेतिया, प्रबंधक अनुराग जैन,शादी लाल, संध्या भारद्वाज और प्राचार्य ममता भोला ने दीप प्रज्वलन के साथ की। 
विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने चारों साहिबज़ादों की कुर्बानियों का गुणगान गीतों के माध्यम से किया। निर्णायक की भूमिका संध्या भारद्वाज ने निभाई। इस प्रतियोगिता में शिक्षा भारती विद्यालय रामनगर प्रथम, मॉडल स्कूल अंबेडकर चौक दूसरे तथा शिक्षा भारती जेपी कॉलोनी तीसरे स्थान पर रहा। प्राचार्य ममता भोला ने आभार व्यक्त किया ।