हिंदू कॉलेज में साधकों ने किया योगाभ्यास
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम संचालक डॉ रौनक ने सामान्य अभ्यास क्रम की जानकारी देते हुए सभी योग साधकों को योगाभ्यास करवाया। विद्यार्थी साहिल व हेमंत ने योगा गीत प्रस्तुत किया।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना अर्थात खुद को खुद से जोड़ना। उन्होंने कहा कि योग हमें अध्यात्म के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाए रखने सहायक है। इस दौरान शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी व विद्यार्थी मौजूद रहे।