पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कमेटियों में शामिल साहिल शर्मा: वकील ही नहीं क्रिकेटर और गायक भी
-कमलेश भारतीय
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की अनुशासन व सतर्कता कमेटियों में हाल ही में शामिल किये गये हिसार के युवा वकील साहिल शर्मा न केवल वकील हैं बल्कि क्रिकेटर व अच्छे गायक भी हैं । हिसार के जवाहर नगर निवासी साहिल शर्मा से बातचीत में ये रोचक जानकारी मिली ।
-शिक्षा कहां कहां से ?
-एचएयू के कैम्प्स स्कूल से मैट्रिक, वेद स्कूल से जमा दो और ग्रेजुएशन गवर्नमेंट काॅलेज, हिसार से। लाॅ की डिग्री बीकानेर से।
-कब से वकालत शुरू की?
-सन् 2006 से। हिसार बार एसोसिएशन व पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का सदस्य हूँ।
-काॅलेज के दिनों में किन गतिविधियों में भाग लेते रहे?
-क्रिकेटर और गायक। युवा महोत्सव में भी भाग लेता रहा।
-मम्मी पापा क्या करते थे?
-मां कौशल्या देवी व पापा रतन कुमार शर्मा दोनों एचएयू में कार्यरत थे और सुपरिटेंडेंट पद से सेवानिवृत्त हुए।
-आपके परिवार के बारे में?
-पत्नी स्वाति और दो बेटे गुनम व कार्ति।
-कैसे लिये गये इन कमेटियों में?
-मैं रजत गौतम का आभारी हूँ, वे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं, उन्होंने ही मुझे यहां तक पहुँचाया।
-क्या शौक हैं आपके?
-वकालत की किताबों के अध्ययन के साथ करंट अफेयर्स में रूचि!
-कैसा लगा कमेटियों में शामिल किया जाना?
-बहुत अच्छा लगा।
हमारी शुभकामनाएँ साहिल शर्मा को !