इंटर कॉलेज बॉक्सिंग (महिला वर्ग) में सैनी कॉलेज को मिले दो स्वर्ण

इंटर कॉलेज बॉक्सिंग (महिला वर्ग) में सैनी कॉलेज को मिले दो स्वर्ण

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता के महिला वर्ग में स्थानीय सैनी कॉलेज के खिलाड़ियों ने रोमांचक मुकाबले में दो स्वर्ण पदक जीते। कॉलेज परिसर पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।

विजेता खिलाड़ियों में निधि ने 48 किग्रा भार वर्ग तथा सविता ने 66 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। कॉलेज कार्यकारिणी समिति के उप-प्रधान देवेन्द्र सैनी, महासचिव प्रदीप सैनी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष विपिन सैनी एवं प्राचार्य प्रो भीम सिंह सहित अन्य प्राध्यापकों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।