इंटर कॉलेज ग्रीको स्टाईल कुश्ती में सैनी कॉलेज ने जीता कांस्य पदक

इंटर कॉलेज ग्रीको स्टाईल कुश्ती में सैनी कॉलेज ने जीता कांस्य पदक

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में आयोजित इंटर कॉलेज ग्रीको स्टाइल कुश्ती टूर्नामेंट के 130 किलो भार वर्ग में स्थानीय सैनी कॉलेज के छात्र विनय ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। उप-प्राचार्या डॉ सरिता यादव ने कॉलेज परिसर पहुंचने पर विनय का स्वागत किया और बधाई दी। कार्यकारिणी समिति के उप-प्रधान देवेंद्र सैनी, महासचिव प्रदीप सैनी एडवोकेट, सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी विजेता खिलाड़ी को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।