समाज के मार्गदर्शक होते हैं संत व महापुरूषः डॉ. भावना शर्मा

प्रतिभा अभिनंदन समारोह आयोजित।

समाज के मार्गदर्शक होते हैं संत व महापुरूषः डॉ. भावना शर्मा

भिवानी, , गिरीश सैनी। संत शिरोमणी गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में संत रविदास समाज कल्याण ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रवादी सर्व समाज विकास मंच के तत्वाधान में गांव ढाणा लाडनपुर में प्रतिभा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि, चौ. बंसीलाल विवि, भिवानी की कुलसचिव डॉ. भावना शर्मा ने शिरकत की। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह प्रचार प्रमुख डा. लक्ष्मीनारायण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रवादी सर्व समाज विकास मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कौशिक ने की। दिल्ली विवि के प्रो. अश्वनी शर्मा, मातृभूमि सेवा मिशन के संयोजक डा. श्रीप्रकाश मिश्र, सेवानिवृत बीडीपीओ राजकुमार शर्मा, एडवोकेट मुकेश रहेजा, अशोक भाटी, डॉ. एस पेरिया स्वामी, धर्मेंद्र जुलाना व विनोद अत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक संत रविदास समाज कल्याण ट्रस्ट के चेयरमैन आचार्य दलबीरानंद महाराज, सहसंयोजक सोनिया अत्री व शीला गौरा ने अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डॉ. भावना शर्मा ने कहा कि संत व महापुरूष सर्व समाज के मार्गदर्शक होते हैं। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए तथा देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान राजकुमार, धर्मबीर रंगा, धर्मलाल सैनी, चेतना दूहन, विजय पालुवास, रितिक वधवा, राज कपूर, प्रवेश, राहुल, एडवोकेट सुमन शर्मा, विजय शर्मा, एडवोकेट आदित्य आदि मौजूद रहे।