नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को नमन किया
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में मंगलवार को स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नेता जी को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, डॉ. सुरेन्द्र यादव, पीआरओ पंकज नैन समेत प्राध्यापकों, गैर शिक्षक कर्मियों एवं विद्यार्थियों ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने नेताजी को भारत के शौर्य एवं पराक्रम का प्रतीक बताते हुए युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र सेवा के लिए अपना योगदान देने की बात कही।