समस्याओं का समाधान में सशक्त माध्यम बन रहे समाधान शिविरः डीसी धीरेंद्र खडग़टा
आमजन की समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान के दिए निर्देश।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशानुसार राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे और शिकायत का तत्परता से समाधान सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में आई अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निदान किया जा रहा है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में नगराधीश अंकित कुमार व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने आमजन की शिकायतों को सुनते हुए उनके निपटान बारे संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। नगराधीश अंकित कुमार ने बताया कि प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक हर नागरिक की हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित उपमण्डल स्तर पर महम व सांपला में भी रोजाना समाधान शिविर लगाकर आमजन की शिकायतों की सुनवाई करते हुए प्रभावी रूप से समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान सभी विभागों के उच्च अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।