दोआबा कॉलेज में सम्पर्क स्कॉलरशिप स्कीम आरंभ
जालंधर, 22 मई, 2023: दोआबा कॉलेज के प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कॉलेज में सेशन 2023-24 के अंडर ग्रेजुएट कोर्सिज़ के विद्यार्थियों के लिए सम्पर्क स्कॉलरशिप स्कीम आरंभ की गई है जिसमें 12वीं के पीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य स्टैट बोर्डस के विद्यार्थियों जिन्होंने 95 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हों को 90 प्रतिशत तक कॉन्सैशन, 90 से 94.9 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत तक कॉन्सैशन, 80 से 89.9 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत तक कॉन्सैशन, सिंगल गर्ल चाईल्ड के लिए सुकन्या शिक्षा छात्रवृति के अंतर्गत 2 हजार रुपये प्रति वर्ष, सशस्त्र सेना के बलों के बच्चों के लिए सशस्त्र सेवा शोर्य छात्रवृति 2 हजार रुपये, पूर्व विद्यार्थियों के बच्चों एवं भाई बहनों के लिए दोआबा धरोहर 2 हजार रुपये की छात्रवृति, पिता विहीन विद्यार्थियों के लिए 4 हजार रुपये प्रति वर्ष की छात्र वृति, माता पिता विहीन विद्यार्थियों के लिए 5 हजार रुपये प्रति वर्ष, संस्कृत के प्रोत्साहन हेतु विशेष 1500 रुपये की छात्रवृति, तथा जिन विद्यार्थियों का अभी नतीजा नहीं निकला है उनको 5 हजार रुपये का विशेष कॉन्सैशन प्रदान किया जाएगा।