डीएलसी सुपवा में ‘संविधान स्वाभिमान रैली’ आयोजित

डीएलसी सुपवा में ‘संविधान स्वाभिमान रैली’ आयोजित

विद्यार्थियों ने पोस्टर बना दिखाई मौलिक अधिकारों व लोकतांत्रिक मूल्यों की झलक।

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय दादा लखमी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) द्वारा संविधान दिवस समारोह की कड़ी में विवि परिसर में ‘संविधान स्वाभिमान रैली’ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों व शिक्षकों में भारतीय संविधान में निहित मूल्यों के प्रति आदरभाव को जागृत करना और उसे सुदृढ़ करना था।

विजुअल आर्ट्स विभाग से शुरू हुई यह रैली विवि के केंद्रीय लॉन में स्थित राष्ट्रीय ध्वज स्थल पर संपन्न हुई, जिसमें शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली से पहले, एक श्रृंखला के रूप में विभिन्न बौद्धिक और रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के 70 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और राष्ट्र के लोकतांत्रिक मूल्यों जैसे विषयों पर आधारित रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से संविधान की अपनी समझ और श्रद्धा को अभिव्यक्त किया।

वहीं, क्विज प्रतियोगिता में संविधान, भारतीय राजनीति व्यवस्था और लोकतंत्र की ऐतिहासिक यात्रा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों पर विद्यार्थियों की जानकारी को परखा गया। कुल आठ टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओं को 25 अप्रैल को आयोजित होने वाले समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

इस रैली का समन्वयन फैशन एवं लाइफस्टाइल डिज़ाइन विभागाध्यक्ष सतीश रंगा ने किया। इस दौरान डीन अकादमिक अफेयर्स डॉ. अजय कौशिक, डिज़ाइन संकाय प्रमुख डॉ. शैली खन्ना, विज़ुअल आर्ट्स विभाग प्रमुख विनय कुमार, युवा मामलों के निदेशक दुष्यंत सहित अन्य मौजूद रहे।

इस आयोजन के लिए अपने संदेश में कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि हमारे लोकतांत्रिक गणराज्य की आत्मा है। ‘संविधान स्वाभिमान रैली’ जैसे प्रयासों का उद्देश्य युवाओं में संवैधानिक साक्षरता को गहरा करना और उन्हें निजी एवं पेशेवर जीवन में इसके मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।