फ्लेमलेस कुकिंग प्रतियोगिता में संध्या व हर्षिता प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा टैलेंट हंट कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को फ्लेमलेस कुकिंग (स्वीट एंड साल्टी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी संकायों की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ सुभाष बल्हारा, डॉ वीना सचदेवा एवं डॉ निशा मलिक ने निभाई। प्रतियोगिता के स्वीट वर्ग में संध्या ने प्रथम, स्नेहा ने दूसरा तथा पिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, साल्टी वर्ग में हर्षिता प्रथम, अनू दूसरे तथा सीमा व भूमिका तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा ऋतु हुड्डा, डॉ पंकज शर्मा, मोनिका नारंग, डॉ. प्रिंसी कत्याल एवं डॉ नूतन मौजूद रहे।