सिर्फ कला नहीं विचार की संस्था संस्कार भारती: राकेश गंगाना 

सिर्फ कला नहीं विचार की संस्था संस्कार भारती: राकेश गंगाना 

-कमलेश भारतीय
हिसार: संस्कार भारती सिर्फ कला की संस्था नहीं बल्कि विचार की संस्था है। यह कहना था, संस्कार भारती के प्रांत कोषाध्यक्ष राकेश गंगाना का जो साधारण सभा को संबोधित कर रहे थे। यह साधारण सभा की बैठक सेक्टर पंद्रह स्थित रेयाज अकेडमी में हुई। गंगाना ने विस्तारपूर्वक संगठन के बारे में जानकारी दी । इसके साथ ही पुरानी कार्यकारिणी भंग कर, नयी कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। रंगकर्मी मनीष जोशी अध्यक्ष व डाॅ राजेश जांगडा को सचिव और अभिषेक को कोषाध्यक्ष  व प्रचार प्रमुख भवनेश लूथरा को बनाया गया । 
इनके साथ साथ अलग अलग विधाओं के कार्यभार भी सौंपे गये, जिनमें नृत्य विधा के लिए राखी जोशी, साहित्य के लिए कमलेश भारतीय, चित्रकला के लिए गीता जांगड़ा , लोक कला प्रमुख दीपा वर्मा, संगीत विधा प्रमुख  नवनीत शर्मा और महिला शक्ति प्रमुख मनीषा मेहता को बनाया गया ! इस अवसर अनेक रंगकर्मी व अन्य विधाओं से जुड़े लोग मौजूद थे।