स्वामी हंसदेवाचार्य की जयंती पर संत सम्मेलन 11 सितंबर को
रोहतक, गिरीश सैनी। साकेत वासी रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य का जयंती महोत्सव 11 सितंबर को मनाया जाएगा। उनकी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उनकी जयंती पर संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता स्वामी धर्मदेव महाराज करेंगे। सम्मेलन में महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, महंत संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी, आचार्य लोकेश मुनि, बाबा कालिदास सहित अन्य संत जनों का सानिध्य रहेगा।
सम्मेलन के आयोजक महंत लोकेश दास ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, रोहतक से लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, एमडीयू के कुलपति प्रो राजबीर सिंह तथा मेयर मनमोहन गोयल शिरकत करेंगे। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित इस समारोह में 11 सितंबर को दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक आचार्य अनुरागी नाथ योगी द्वारा हरि नाम संकीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद सायं 3 से 5 बजे तक संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।