छात्रावास में पौधारोपण किया।
हिसार, गिरीश सैनी। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मदन लाल ढींगड़ा सदन छात्रावास नम्बर-3 में पौधारोपण अभियान के तहत 51 पौधे लगाए गए। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण के प्रति छात्रावास के सभी छात्रों को गुरू जम्भेश्वर महाराज के आदर्शो पर चलना चाहिए। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने छात्रावास टीम को बधाई देते हुए और अधिक पौधारोपण करने बारे कहा।
चीफ वार्डन प्रो. ओमप्रकाश सांगवान ने कहा कि पौधारोपण अभियान के तहत छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। होस्टल वार्डन डा. संजय परमार, डा. अमनदीप न्योलिया द्वारा अभियान का संचालन किया गया। इस दौरान सीएससी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. धर्मेन्द्र, वार्डन डा. विजेन्द्र सिहाग, डा. सोमदत्त, डा. मनोज यादव, डा. शार्दुल, डा. जय भगवान, होस्टल केयर टेकर राकेश चन्द्र नेहरा, सुरेन्द्र पूनिया, रविदत्त, देशराज वर्मा, आशिष, सुरेन्द्र तथा बहादुर सिंह मौजूद रहे।