पोस्टर मेकिंग में सपना व पुलकिता तथा स्लोगन राइटिंग में काजल प्रथम

पोस्टर मेकिंग में सपना व पुलकिता तथा स्लोगन राइटिंग में काजल प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में बुधवार को विश्व जल दिवस और होली समारोह मनाया गया। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश धनखड़ ने कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों को जीवन में जल ही महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि जल अनमोल है, हमें इसका मोल समझते हुए इसे बचाना होगा। जल दिवस के थीम- वॉटर फॉर पीस पर प्रकाश डालते हुए प्रो. राजेश धनखड़ ने विद्यार्थियों से सूखी होली मनाने का आह्वान किया। डा. मीनाक्षी नांदल तथा डा. गीता इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव रहे।

प्रो. जितेन्द्र सिंह लौरा, डा. सुनील कुमार तथा डा. रचना भटेरिया ने पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। पोस्टर मेकिंग में प्रथम सपना व पुलकिता, द्वितीय अंजलि व एकता तथा तृतीय साक्षी व याशिका रहे। स्लोगन राइटिंग में काजल ने प्रथम, प्रतिभा ने दूसरा तथा विनती व लागवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।