सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने जिला प्रशासन को सौंपी पीपीई किटें और मास्क

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में देश के लोगों, समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं का है बहुमूल्य योगदान

सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने जिला प्रशासन को सौंपी पीपीई किटें और मास्क

फिरोजपुर: सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह से मिला और डिप्टी कमिश्नर को कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपना योगदान दिया। ट्रस्ट की तरफ से जिला प्रशासन को फ्रंट लाइन हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए पीपीई किटें और मास्क सौंपे गए।

ट्रस्ट की तरफ से किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह ने कहा कि यह लड़ाई सामूहिक प्रयासों से जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस जंग में देश के लोगों, दानी सज्जनों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों का योगदान बहुमूल्य है, जो निरंतर मानवता की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि संस्था की तरफ से जो सहायता मुहैया करवाई गई है, उसे इस लड़ाई को फ्रंटलाईन पर खड़े होकर लड़ रहे वर्करों को मुहैया करवाई जाएगी।

संस्था के पदाधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि संस्था ने जिला प्रशासन को 25 पीपीई किटें, 50 एन-95 मास्क और 250 साधारण मास्क सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी संस्था की तरफ से लगातार इस तरह के प्रयास किए जाएंगे। इससे पहले भी संस्था की तरफ से गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए कई तरह के प्रयास किए गए हैं और संकट की इस घड़ी में हमारा ट्रस्ट सबसे आगे रहेगा।