सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित करने के अभियान के दौरान सरपंच व ग्रामीणों ने एकत्र किया ठोस कचरा

सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित करने के अभियान के दौरान सरपंच व ग्रामीणों ने एकत्र किया ठोस कचरा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार के आदेशानुसार तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार के मार्गदर्शन में स्वच्छ हरित पंचायत अभियान एवं एक पेड़ विश्वास का नामक कार्यक्रम के तहत जिला की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सार्वजनिक स्थानों पर खुले में पड़े सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करने का अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत जिला के गांव लाहली में सरपंच व ग्रामीणों द्वारा भी प्लास्टिक को ठोस कचरा प्रबंधन शेड में एकत्रित करवाया गया तथा लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने बारे जागरूक किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग के बाद इधर-उधर फेंक दिए जाने के बाद पशु इस पॉलीथिन को चारे के साथ खा जाते हैं, जिससे पशुओं को नुकसान होता है। यह प्लास्टिक गांव की गलियों की नालियों में रुकावट पैदा करता है तथा पर्यावरण को भी प्रदूषित करता है। कार्यक्रम के माध्यम से गांव के जनप्रतिनिधियों, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण स्टाफ तथा ग्राम पंचायत विकास योजना के सदस्यों द्वारा स्वच्छता के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया।