सतीश कश्यप कल करेंगे-तिरिया चरित्र
-कमलेश भारतीय
हिसार: सन् 1990 से आज तक स्वांग से गहरे जुड़े और अब हरियाणा में स्वांग मंचन की परम्परा को देश विदेश तक ले जाने वाले डाॅ सतीश कश्यप अब लेकर आ रहे हैं मांगेराम लिखित स्वांग- चिरिया चरितम्। ओपेरा में वे कुछ दिनों से अपने सहयोगी कलाकारों के साथ इसकी रिहर्सलों में जुटे हैं और कल शाम इसकी पहली प्रस्तुति एम सी, डी सी कालोनी स्थित जोरबा थियेटर में देंगे।
डाॅ कश्यप स्वांग करते करते हरयाणवी फिल्मों तक भी पहुंचे हैं । यशपाल शर्मा के ड्रीम प्रोजेक्ट 'दादा लखमी' में वही विलेन की भूमिका में खूब जंचे हैं तो काॅलेज कांड में भी विलेन के ही रोल में दिखे । मेरे यार की शादी और हरियाणा में भी वे नज़र आये महत्वपूर्ण भूमिकाओं में । इस तरह स्वांग से फिल्मों तक पहुँच कर भी स्वांग से डाॅ कश्यप का पहला प्यार, पैशन बना हुआ है जो तिरिया चरितम् में दिखेगा और जादू सिर चढ़कर बोलेगा दर्शकों के। डाॅ कश्यप ने रिहर्सल के दौरान अपनी स्वांग टोली के कलाकारों से परिचय करवाया। विभोर भारद्वाज जहां इसमें तिरिया चरित दिखाने वाली रानी बनी है तो संजना कश्यप इसमें उनकी बांदी के रोल में नज़र आयेंगीं । संजना का थियेटर सफर अभी पांच साल का है ।अनिल सैनी दरबारी के रोल में हैं तो खुद सतीश कश्यप राजा भरतृरि हरि, कोतवाल सहित अन्य भूमिकाओं में दिखे़गे, जैसा वे विविध रूप में दिखते हैं। यही टीम सतीश कश्यप के साथ शिव पार्वती और जानी चोर में भी रही।
संगीत दे रहे हैं राजीव मसीह, इनके साथ नगाड़े पर रहेंगे राजेश खन्ना।